लखनऊ । यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 73 सीटों के लिए वोट डाले गए। सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू होने के बाद कई मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली।
चुनाव आयोग के अनुसार 64.22% वोटिंग हुई है। 2012 के विधानसभा चुनाव में 61 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में 64.22 प्रतिशत वोटिंग हुई है। पहले चरण के दौरान बड़ी तादाद में कैश और शराब की जब्ती हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक इस दौरान 19.56 करोड़ रुपये नकद पकड़े गए जबकि 4.4 लाख लीटर शराब पकड़ा गया जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपये हैं।
इसके अलावा 96.93 लाख के मादक पदार्थ, 14 करोड़ के सोने-चांदी जब्त किए गए। चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण के दौरान पेड न्यूज के 13 मामले सामने आए जिनमें 10 की पुष्टि हुई।
दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग दादरी में हुई, जहां 56 प्रतिशत वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे। दोपहर 3 बजे तक मुजफ्फरनगर और शामली में 54-54 प्रतिशत, मेरठ में 55, जेवर में 51, टूंडला में 53 और अलीगढ़ में 51, हाथरस में 50 प्रतिशत वोटिंग हुई। पहले चरण में जिन क्षेत्रों में वोट डाले गए, वहां के कई मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुए थे।
बात चाहे बुलंदशहर रेपकांड की हो या मथुरा के जवाहरबाग कांड की, या दादरी के बिसाहड़ा में गोहत्या के शक में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डाले गए इखलाक की, ये सभी मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहे थे। इसके अलावा कैराना से हिंदुओं के कथित पलायन का मुद्दा भी सुर्खियों में रहा था।
पहले चरण के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों के लिए वोट डाले गए। जिन जिलों में वोटिंग हुईं वे हैं- शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज। पहले चरण में कुल 839 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें महिला उम्मीदवारों की तादाद 77 है। वोटिंग के लिए 14,514 मतदान केंद्र बनाए गए थे।