Saturday , January 4 2025

CM अखिलेश का काम नहीं, उनके तो कारनामे बोलते हैं: मोदी

बदायूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बदायूं के दातागंज मोड़ मैदान पर चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।

कहा कि सीएम कहते हैं कि उनका काम बोलता है मगर सच्चाई तो ये है कि उनके कारनामे बोलते हैं। अपनी विफलता छिपाने को उन्होंने कांग्रेस से गठबंधन किया मगर यूपी में हार नहीं बचा पाएंगे। यूपी के नतीजे विरोधियों को आइना दिखा देंगे। 

पीएम मोदी ने कहा कि पांच साल पहले अखिलेश गांव-गांव जाकर कहते थे कि बसपा सरकार भ्रष्ट है। सत्ता में आने के बाद वह सब को जेल भेज देंगे। मायावती के करीबी जिन अफसरों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप थे, अखिलेश ने सरकार बनते ही उनको अच्छे पद पर बिठाया और 10 गुना भ्रष्टाचार के दरवाजे खोल दिए।

जनता बताए कि नोएडा- ग्रेटर नोएडा में ऐसे अधिकारियों को बिठाया था कि नहीं। उनको बाद में सीबीआई ने जेल भेजा कि नहीं। वो जो गरीब और ईमानदारों को लूटते हैं, उनको मुझ पर गुस्सा क्यों आता है।

आपके वोट देने का आधार क्या है?

पार्टी नेता पर भरोसा।
पार्टी और उसका काम।
पार्टी का घोषणा पत्र।
प्रत्याशी की छवि।
अपनों की सलाह पर।
इन सभी आधार पर।

नोटबंदी से उनकी खिसकी जमीन 

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सब इकट्ठे हो गए। वो जानते हैं कि भ्रष्टाचार और काले धन से मेरी लड़ाई उनको भी अपने फेरे में लेकर रहेगी। वो जानते हैं कि हमने भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ नोट बंदी की है। गरीबों का जो लुटा है, वो मैं उन्हें लौटाकर रहूंगा। मेरी सरकार गरीबों के लिए बनी है। हमें किसानों के कल्याण करना है।

प्रधानमंत्री बोले, आज उत्तर प्रदेश में शहर हो या गांव, दिन हो या रात, सुबह हो या शाम, क्या कहीं किसी की बेटी घर से अकेली निकल सकती है। अखिलेश कहते हैं कि अच्छे दिन नहीं आए। वो ये भी बता दें कि पांच साल में यूपी को उन्होंने कैसे दिन जनता को दिखाए हैं।

अखिलेश जानते ही नहीं कौन सा सवाल किससे पूछना चाहिए। कांग्रेस, सपा, बसपा सबसे यूपी को सिर्फ तबाही दी है। मैं यूपी भाजपा टीम को बधाई देता हूं कि बहन और बेटियों की सुरक्षा के लिए तीन बटालियन बनाने का फैसला लिया है। यूपी में भाजपा की सरकार बनेगी तो जय काली माई, दुर्गा देवी और वीरागंज अबंतीबाई बटालियन बनेंगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com