लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शासन स्तर से 70 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये गये है। इसमें वरिष्ठ आईपीएस भगवान स्वरूप को आईजी क्राइम लखनऊ बनाया गया है। इसके अलावा गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद जैसे प्रमुख शहरों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदल दिये गये है।
शुक्रवार को रात्रि नौ बजे के बाद शासन स्तर से 70 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुये तो उसके कई बड़े नामों को भी कुर्सी से हटाकर इधर से उधर कर दिया गया। इसमें आर.एन.सिंह को पुलिस महानिरीक्षक एएसओ लखनऊ से पुलिस महानिदेशक सिविल डिफेन्स, वी.के.गुप्ता को अध्यक्ष प्रोन्नति व भर्ती बोर्ड और अध्यक्ष पुलिस आवास निगम से पुलिस महानिदेशक होमगार्ड, हितेश चन्द्र अवस्थी को पुलिस महानिदेशक होमगार्ड से पुलिस महानिदेशक एसीओ, आलोक प्रसाद को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी से पुलिस महानिदेशक, अध्यक्ष उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड, जीपी शर्मा को पुलिस महानिदेशक सिविल डिफैन्स से पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी, पी.के.तिवारी को पुलिस महानिदेशक रूल्स व मैनुअल के साथ ही अतिरिक्त अध्यक्ष, पुलिस आवास निगम, अशोक त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक जालौन से सेनानायक पीएसी कानुपर, विपिनमिश्रा को पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध से सेनानायक विशेष वाहिनी परिक्षेत्र लखनऊ, सुजाता को अपर पुलिस अधीक्षक मऊ से पुलिस अधीक्षक, अम्बेडकर पुलिस अकाडमी मुरादाबाद, रामकिशोर को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से सेनानायक पीएससी आजमगढ़, शिवशंकर को सेनानायक बाराबंकी से पुलिस अधीक्षक सतर्कता लखनऊ, मनोज कुमार को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर से सेनानायक पीएसीआगरा, दिलिप कुमार को अग्निशमक सेवा लखनऊ से सेनानायक पीएससी बाराबंकी, अजय कुमार को पुलिस अधीक्षक कम्प्यूटर सेल तकनीकी सेवाये लखनऊ से पुलिसअधीक्षक रेलवे आगरा भेजा गया है।
इसके अलावा बीडी शुक्ला को पुलिस अधीक्षक कार्मिक पुलिस मुख्याालय इलाहाबाद से पुलिस अधीक्षक एसआईटी लखनऊ, राधेकृष्ण को पुलिस अधीक्षक फरूखाबाद से पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ, अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद से पुलिस अधीक्षक एटीएस मेरठ, देवरंजन वर्मा को पुलिस अधीक्षक मैनपुरी से पुलिस अधीक्षक कम्प्यूटर सेल तकनीकी सेवायें लखनऊ, लव कुमार सम्बद्ध पुलिस महानिदेशक कार्यालय से पुलिस अधीक्षक एटीएस लखनऊ, हीरालाल को पुलिस अधीक्षक अमेठी से सेनानायक पीएससी वाराणसी, उमेश सिंह को पुलिस अधीक्षक हरदोई से सेनानायक पीएससी लखनऊ, महेन्द्र पाल सिंह को पीएससी कानपुर से पीएससी गोण्डा, पुष्पांजलि को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात से पीएससी इलाहाबाद, आर.के.भारद्धाज को पुलिस अधीक्षक बरेली से पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना लखनऊ, अलंकृता को पुलिस अधीक्षक हापुड़ से पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना मेरठ, के.स.इमैनुअल को पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद से प्रभारी डीआईजी मेरठ, अनिल राय को पुलिस अधीक्षक लोक शिकायत पुलिस मुख्यालय से प्रभारी डीआईजी मुख्यालय इलाहाबाद, मोदकराजेश डी राव को सेनानायक पीएसी अलीगढ़ से प्रभारी डीआईजी होमगार्ड लखनऊ, विजय भूषण को पुलिस अधीक्षक शामली से प्रभारी डीआईजी ईओडब्लू, लक्ष्मी सिंह को डीआईजी मेरठ से डीआईजी एसटीएफ नोएडा, राजेन्द्र यादव को सेनानायक पीएसी लखनऊ से प्रभारी डीआईजी अलीगढ़, पद्मजा चौहान को आईजी एसीओ लखनऊ से आईजी दूरसंचार लखनऊ पद पर तैनात किया गे है।
प्रेम प्रकाश को आईजी एटीएस सीतापुर से आईजी पीटीएस उन्नाव, जसवीर सिंह को आईजी होमगार्ड लखनऊ से आईजी अग्निशमक सेवायें उप्र, भगवान स्वरूप को आईजी रेलवे लखनऊ से आईजी अपराध लखनऊ, विपिन टाडा को पुलिस अधीक्षक नगर इलाहाबाद, वैभव कृष्ण को पुलिस अधीक्षक सम्बद्ध मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक बलिया, श्रीपति मिश्रा को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इलाहाबाद से पुलिस अधीक्षक बांदा, शैलेष पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर से पुलिस अधीक्षक बस्ती, सुभाष बघेल को पुलिस अधीक्षक एटीएस लखनऊ से पुलिस अधीक्षक फरूखाबाद, केबी सिंह को सेनानायक पीएसी आगरा से पुलिस अधीक्षक शांहजहांपुर, एच.एन सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अधिसूचना लखनऊ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर, दीपक कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फनगर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद, रविशंकर को पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षक केन्द्र से पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, पीयूष श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा से पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर, दीपक भट्ट को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से पुलिस अधीक्षक
श्रावस्ती बनाया गया है।
शासन ने जोगेन्द्र कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इलहााबाद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद, राकेश शंकर को पुलिस अधीक्षक अपराध मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, हेमन्त कुटियान को पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती से पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर, नितिन कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, बालेन्दू भूषण को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से पुलिस अधीक्षक सम्भल, राकेश सिंह को सम्बद्ध पुलिस महानिदेशक का से पुलिस अधीक्षक जालौन, सभाराज को पुलिस अधीक्षक सम्भल से पुलिस अधीक्षक अमेठी, महेन्द्र यादव को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर से पुलिस अधीक्षक बंदायू, दिनेश पाल को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ से पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, प्रमोद कुमार को पुलिस अधीक्षक पीटीएस मेरठ से पुलिस अधीक्षक महाराजगंज, भारत यादव को पुलिस अधीक्षक महाराजगंज से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, डीपीएन पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवा लखनऊ से पुलिस अधीक्षक भदोही, मोहित गुप्ता को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फैजाबाद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा, योगेश कुमार को सेनानायक पीएसी गाजियाबाद से पुलिस अधीक्षक हाथरस, राजीव मल्होत्रा को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से पुलिस अधीक्षक हरदोई, स्पव्निल को पुलिस अधीक्षक अधिसूचना मेरठ से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, केशव चौधरी को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट से पुलिस अधीक्षक हापुड़, अजय पाल को पुलिस अधीक्षक हाथरस से पुलिस अधीक्षक शामली, प्रभाकर चौधरी को पुलिस अधीक्षक बलिया से पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, हिमांशु कुमार को पुलिस अधीक्षक एसटीएफ से पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, बबलू कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फनगर, शलभ माथुर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इलाहाबाद, अनन्त कुमार को पुलिस अधीक्षक सम्बद्ध पुलिस मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक फैजाबाद और सुनील कुमार को पुलिस अधीक्षक बदायूं से पुलिस अधीक्षक मैनपुरी भेजा है।