लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को कल रात को पलटने का प्रयास किया गया। ट्रेन के उन्नाव के आगे निलकने के बाद गंगा पुल के पहले रेलवे की पटरी पर बाइक को रखा गया था। लोको पायलट ने रेलवे पटरी पर बाइक देख तत्काल ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।
इस प्रकरण की जानकारी लोको पायलट ने गंगाघाट स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची और बाइक को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दी। जीआरपी ने आरपीएफ के साथ पूरी रात ट्रैक पर कांबिंग करके बदमाशों की टोह लेने की कोशिश की पर कुछ सुराग हाथ नहीं लगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal