लखनऊ। आजादी-70 साल ‘जरा याद करो कुर्बानी’ कार्यक्रम के अन्र्तगत भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने मंगलवार को पूरे राज्य में तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। भाजपा का यह कार्यक्रम 23 अगस्त तक जारी रहेगा।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए शाम को यहां बताया कि आज गोरखपुर जिला ईकाई द्वारा कसिहार चैराहे पर कारगिल शहीद संतोष पाण्डेय की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया तथा उनके गांव हरदिया जा कर उनके माता-पिता का सम्मान किया। इसके अतरिक्त जिले के कार्यकर्ताओं ने दोहारिया शहीद स्थल पर माल्र्यापण किया। गोरखपुर महानगर इकाई ने कारगिल शहीद गौतम गुरूंग की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर उनके तथा अन्य शहीद परिवारों का सम्मान किया।वहीं महराजगंज में सरदार पटेल चैक, कुशीनगर में शहीद स्मारक कचहरी के पास, देवरिया में शहीद चैक, सिद्धार्थनगर में सुभाष चैक सनई चैराहा, संतकबीर नगर में चन्द्रशेखर आजाद स्मारक स्थल, बलिया में कुॅवर सिंह चैराहा, आजमगढ़ में सरदार भगत सिंह स्थल रैदोपुर चैराहा, मऊ में दुख्खी राम शहीद स्थली सिंधी कालोनी में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि अवध क्षेत्र के उन्नाव जनपद में हुलासी खेड़ा में स्वतंत्रा संग्राम सेनानी पं0 शिवाधर मिश्र की जन्म स्थली में क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता हृदय नारायण दीक्षित के नेतृत्व में शहीद राजाराम वक्स सिंह तथा स्वतंत्रा संग्राम सेनानी श्री मिश्र के सम्मान में उन्नान जनपद के कार्यकर्ताओं ने समारोह पूर्वक कार्यक्रम किया। बहराइच में जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकरीवाल के नेतृत्व में स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों के सम्मान का कार्यक्रम किया गया।वाराणसी महानगर में क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य के नेतृत्व में लहुअवीर चैराहे पर हुए कार्यक्रम में शहीदे आजम चन्द्रशेखर की प्रतिमा पर माल्र्यापण, विधायक श्यामदेव राय चैधरी वाराणसी जिले का चोलापुर में, डा0 शिवनाथ यादव चन्दौली में प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश त्रिवेदी प्रतापगढ़ में, क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर मिर्जापुर में, प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह सुल्तानपुर में, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर भदोही में, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव जौनपुर में, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिश्चन्द्र सिंह सोनभद्र में, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गंगा सागर दूबे प्रयाग में, यमुना पार अनीता सचान इलाहाबाद में, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सीताशरण त्रिपाठी के नेतृत्व शहीदों के पांच परिवार को सम्मानित किया।इसी तरह क्षेत्रीय महामंत्री रामचन्द्र मिश्र और अमेठी के पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी प्रयाग गंगापार में आयोजित तिरंगा यात्रा के कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य जनपदों में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन कर शहीदों तथा स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों के सम्मान में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये।