Friday , April 26 2024

उप्र हिन्दी सेवा संस्थान ने बाल साहित्य पर शुरू किया पुरस्कार

balलाहाबाद। उत्तर प्रदेश हिन्दी सेवा संस्थान ने इलाहाबाद के वरिष्ठ कार्टूनिस्ट और बाल साहित्यकार स्व.शिक्षार्थी की याद में बाल चित्रकला सम्मान शुरू करने जा रहा है, जिसके अंतर्गत बाल दिवस पर चयनितों को सम्मानित किया जायेगा।

इसके तहत पहला शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान कानपुर के बाल साहित्यकार जावेद आलम शम्सी को मिला है। सम्मान में श्री शम्सी को 51 हजार नकद पुरस्कार, अंगवस्त्रम् एवं प्रशस्ति पत्र बाल दिवस (14 नवम्बर) को प्रदान किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ के कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बीते 18 नवम्बर को बैठक हुई थी, जिसमें आठ बाल पुरस्कारों को दिये जाने की घोषणा की गयी है। इनमें प्रसिद्ध कवियत्री सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान, सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान, अमृत लाल नागर कथा सम्मान, शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान, लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान और उमा कान्त मालवीय साहित्य सम्मान है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com