Sunday , April 20 2025

ऋषि कपूर की फिल्म में आइटम नंबर पेश करेंगी ‘पुरानी वाली भाभी जी’

400x400_MIMAGEcdbbe7769e13aade763252d447446b03मुंबई।  पॉप्युलर टीवी शो भाभी जी घर पर हैं की पुरानी वाली भाभी जी यानी शिल्पा शिंदे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अब वह ऋषि कपूर की आने वाली फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में आइटम नंबर करती नजर आएंगी। अपनी दमदार ऐक्टिंग के लिए मशहूर शिल्पा ऋषि कपूर के साथ डांस के सेक्सी मूव्स का जलवा दिखाएंगी। शिल्पा ने कहा, भाभी जी घर पर हैं शो को लेकर हुए तमाम विवादों के बाद फिल्म मे कर्स से कॉल आना सरप्राइजिंग था। जब मुझे आइटम सॉन्ग करने का ऑफर दिया गया तो मैंने कहा कि इसके लिए मुझे अपना वजन कम करना होगा क्योंकि इसके पहले मैंने कोई डांस नंबर नहीं किया था। लेकिन टीम के पास ज्यादा वक्त नहीं था और वे तुरंत शूटिंग करना चाहते थे।

शिल्पा ने बताया,उन्होंने मुझे डांस के कॉन्सेप्ट के बारे में समझाया और मुझे यह ठीक लगा। मुझे लगा कि अगर इस मौके को हाथ से जाने दिया तो शायद मुझे यह मौका दोबारा न मिले। मुझे लगता है कि यह मेरी किस्मत में था। फिल्म की टीम बहुत अच्छी थी और मुझे लगता है कि लोगों को यह ट्रैक पसंद आएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com