बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टनविराट कोहली नए साल पर ऑस्ट्रेलिया में हैं. विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए अनुष्का शर्मा के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की है. विराट द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में दोनों सिडनी की सड़कों पर नजर आ रहे हैं.
विराट और अनुष्का की शादी में सिर्फ फैमिली और खास दोस्त ही मौजूद थे. विराट और अनुष्का दोनों ने ही अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो और एक मैसेज के साथ फैंस और दोस्तों के बीच इस खबर को शेयर किया था. विराट कोहली के ट्वीट को इतना रीट्वीट किया गया था कि उनकी शादी की फोटो रिकॉर्ड बन गई थी. अनुष्का-विराट की शादी के बाद दो अलग-अलग रिसेप्शन दिए गए थे. 21 दिसंबर 2017 को दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन किया था जिसमें पीएम मोदी भी बधाई देने पहुंचे थे. हाल ही में अनुषका की फिल्म ‘जीरो’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आई थी.