Friday , January 3 2025

एक और टला बड़ा हादसा: अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस ने तोड़ा लाल सिग्नल, अफसरों में मच गया हड़कंप

हरियाणा के यमुनानगर में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। अमृतसर ट्रेन हादसे के बाद भी रेलवे व उनके कर्मचारी यात्रियों की सुरक्षा की ओर कतई ध्यान नही दे रहे हैं। लगातार रेलवे के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। यमुनानगर के जगाधरी वर्कशॉप पर चालक व गार्ड की लापरवाही के कारण ट्रेन रेड सिग्नल तोड़ आगे निकल गईं। लाइन पर कार्य कर रहे कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
 अमृतसर से चलकर देहरादून की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 14632 सुबह करीब सात बजे जगाधरी वर्कशॉप स्टेशन के पास पहुंची। अंबाला से जगाधरी वर्कशॉप के बीच रेल लाइन पर कार्य चलने के चलते रेड सिग्नल किया गया था, लेकिन गाड़ी के चालक सावले यादव व गार्ड उमेश चौबे ने सिग्नल पर ध्यान नहीं दिया और यात्रियों की जान से खिलवाड़ करते हुए वह ट्रेन को सिग्नल तोड़कर ले गए। इससे हड़कंप मच गया। तुरंत ट्रेन को जगाधरी वर्कशॉप स्टेशन पर रुकवाया गया। यहां पर सिग्नल सेक्शन ऑफिसर भूपेंद्र सिंह ने चालक व गार्ड से लिखित स्पष्टीकरण लिया। इसके बाद ट्रेन जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां पर स्टेशन अधीक्षक एसके जोशी ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई। चालक व गार्ड को ट्रेन से उतार दिया गया और दोनों को कार्रवाई के लिए बिठा लिया। करीब तीन घंटे तक ट्रेन जगाधरी वर्कशॉप व जगाधरी स्टेशन पर खड़ी रही। यात्री परेशान होने लगे। बाद में दूसरे चालक व गार्ड को ट्रेन देकर भेजा गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com