Saturday , January 4 2025

एक टमाटर ने ली मासूम की जान, इलाके में मची सनसनी

कौशांबी। यहां एक बच्चे को टमाटर तोड़ना भारी पड़ गया। उसे इसकी कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ी। कौशांबी में हत्या के इस मामले से सनसनी फैल गयी है। वारदात को अंजाम देने के बाद मासूम का शव खेत में दफन कर दिया गया।एक टमाटर ने ली मासूम की जान, इलाके में मची सनसनी

लापता मासूम की खोजबीन के बाद परिजनों ने पूरामुफ्ती थाने की पुलिस से आरोपी पर शंका जाहिर की। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने देर रात शव बरामद करवाया। घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कौशांबी में हत्या

प्रेमचंद्र एक किसान है। मंगलवार की शाम उसका छह वर्षीय बेटा मूलचंद्र संदिग्ध दशा में घर से लापता हो गया। बेटे के गुम होने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

इस दौरान पता चला कि मूलचंद्र गांव के ही विनोद के साथ खेत की ओर जाते हुए देखा गया है। परिजनों ने विनोद की तलाश शुरू की तो वह भी गायब मिला।

देर शाम परिजन पूरामुफ्ती थाने पहुंचे। मामले की जानकारी देते हुए विनोद पर शक जाहिर किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विनोद को गांव से ही हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पहले तो वह आनाकानी करता रहा, लेकिन गांव के लोगों ने जब बताया कि उन्होंने विनोद को मूलचंद्र के साथ गांव के बाहर देखा था तो वह टूट गया।

उसने अपना जुर्म कुबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसने मूलचंद्र को मौत के घाट उतारने के बाद शव को टमाटर के खेत में दफना दिया है।

पुलिस ने शव को बाहर निकलवाने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता प्रेमचंद्र की तहरीर पर कातिल विनोद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

 
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com