लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही जाति और परिवारवाद की राजनीति को मृत्युदंड मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद केवल पालिटिक्स आफ परफारमेंस की राजनीति होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अखिलेश सरकार को हर साल एक लाख करोड़ अधिक भेजे है, फिर भी यूपी का विकास नहीं हुआ।
अखिलेश को इसका जवाब देना होगा, केवल गठबंधन करके यूपी की जनता की आंख में धूल नहीं झोंक सकते। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने कभी भी परिवारवाद की राजनीति नहीं की।
उन्होंने कहा कि विधायक या मंत्रियों की संतानों को एमपी या एमएलए का टिकट दिया जाना परिवारवाद नहीं होता है। परिवारवाद होता है कि किसी सियासी परिवार में कोई बच्चा जन्म लेते ही मुख्यमंत्री हो जाता है।
परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर हमलावर होते हुए शाह ने कहा कि परिवारवाद होता है कि नेहरू के बाद इंदिरा, इंदिरा के बाद राजीव और राहुल इसे परिवारवाद कहते है। मुलायम के बाद उनका बेटा, फारूख अब्दुल्ला के बाद उमर अब्दुल्ला ही मुख्यमंत्री बनेगा इसे परिवारवाद कहते है।
उन्होंने प्रदेश में चल रही जाति की राजनीति पर भी सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा कि हम भी विद्यार्थियों को लैपटाप बांटेंगे लेकिन जाति धर्म देख कर नहीं। हमारी सरकार में सभी को लैपटाप दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि यूपी में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार भर्ती व इंटरव्यू में होता है। एक ही जाति के लोगों का वर्चस्व होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक तो प्रदेश में जाति पूछने के बाद केस दर्ज होता है।
उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार अगर तुष्टिकरण पर चलती है तो जनता के साथ न्याय नहीं कर पाती है। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा का सपा या बसपा किसी से मुकाबला नहीं है। उन्होंने दावां किया कि यूपी में भाजपा 300 से ज्यादा सीटे जीतेगी।