कराची। मशहूर ताहिर शाह ‘एंजेल’ गाने से सोशल मीडिया पर अपने लाखों फैन्स बनाये हैं। उन्हें मौत की धमकियां मिल रही थी।
उनके एजेंट की ओर से इस बात की पुष्टि की गयी है। जिस वजह से उन्होंने देश छोड़ दिया है। हालांकि अभी ये नहीं पता चला है कि वह देश छोड़ कर कहां गए हैं।
ताहिर के एजेंट ने कहा, ‘कुछ समय पहले ही शाह ने ऑनलाइन पाकिस्तानी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन लगता है उनसे नफरत करने वालों को ये पसंद नहीं आया। इसलिए उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी।’
ताहिर के एजेंट ने यह भी बताया कि उन्होंने सराकर से अपनी सुरक्षा के लिए सहायता मांगी थी, लेकिन सरकार ने उन्हें मदद नहीं दी। जिससे वह काफी दुखी थे, इसलिए उन्होंने पाकिस्तान छोड़ने का फैसला लिया।
‘आई टू आई’ गाने के बाद ताहिर काफी फेमस हो गए थे। इस गाने के बाद उनके ‘एंजेल’ गाने को भी खूब पसंद किया गया। इस गाने के बाद वह Online की दुनिया में छा गए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal