नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में जहां एक ओर एसिड पीड़िता जिंदी और मौत से लड़ रही है और उसका इलाज चल रहा है, वहीं, अस्पताल में पीड़िता की सुरक्षा में तैनात तीन महिला कांस्टेबल पीड़िता के साथ सेल्फी लेती नजर आई।
इस मामले के सामने आते ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद उनके खिलाफ ये कदम उठाया गया।
रायबरेली की रहने वाली पीड़िता जब गंगा-गोमती एक्सप्रेस से अपने घर लखनऊ लौट रही थी तो दो लोगों ने उसे जबरन एसिड पिलाने की कोशिश की गई। उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़िता की हालत शुक्रवार को बहुत ही गंभीर हो गई थी। इसी पीड़िता से मिलने शुक्रवार को यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी अस्पताल पहुंचे और मुआवजे का ऐलान किया।