मुंबई, अभिनेत्री कंगना रनोट ने एक वीडियो के माध्यम से भारतीय सेना के प्रति अपनी आदरांजलि अर्पित की है। एक बयान के अनुसार, ‘लव योर कंट्री’ शीर्षक वाले इस गान को शुक्रवार को ऑनलाइन जारी किया गया । यह वीडियो रेप, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज और उदासीनता जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी केंद्रित है। करीब तीन मिनट के वीडियो में कंगना सैनिकों को सलामी देते हुए नजर आ रही हैं। इस गान को सिद्धार्थ शर्मा, पीयूष वासनिक और यश चौहान द्वारा गाया गया है.इस गान में कंगना सफेद कपड़े में ‘डू यू वोट’ बोलती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, कंगना इससे पहले एक अन्य वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का भी समर्थन कर चुकी हैं। इस वीडियो में वह लोगों को ‘क्लीनलीलेस इज नेक्सट टू गॉडलीनेस’ का संदेश देती हुईं नजर आईं थी ।