फैशन की दुनिया में आपको हर रोज नया ट्रैंड देखने को मिलता है। कभी सूट को कभी लांग स्कर्ट का फैशन ट्रैंड में छा जाता है। अगर आप भी फैशन के मामले में अप टू डेट रहना चाहती हैं तो सबसे बेस्ट तरीका है कि बॉलीवुड की हसीनाओं के स्टाइल को फॉलो किया जाएं। वहीं, लड़कियों की बात करें तो वह हमेशा से ही अपनी फेवरेट हीरोइन के आऊटफिट्स, हेयरस्टाइल, फुटवियर, यहां तक कि बोलने के अंदाज को कॉपी करती हैं। वैसे यूनिक अंदाज में खुद को लोगों के सामने प्रस्तुत करना भी आपकी पर्सनैलिटी को एक अलग पहचान दिलाता है। इन दिनों, फर्न्ट और बैक डिप गले का ट्रैंड आऊट हो गया है और शोल्डर का फैशन ट्रैंड में आ गया है। बॉलीवुड की नामी हसीनाएं ऑफ शोल्डर और कट आऊट शोल्डर टॉप्स पहने अपना जलवा बिखेर रही हैं। वैसे आपको बता दें कि यह फैशन पहले भी आ चुका है। घूम फिर कर पुराने स्टाइल ही फैशन की दुनिया में वापिसी कर रहे हैं। अगर आप भी वेस्टर्न पहनने की शौंकीन हैं तो अपनी वार्डरोब में कट आऊट शोल्डर के क्रॉप टॉप को जरूर शामिल करें।