नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा के ट्वीट के बाद हुए विवाद ने राजनीति काफी गर्मा गई है। वहीं मनसे ने धमकी दी है कि कपिल ने माफ़ी नहीं मांगी तो उनकी शूटिंग नहीं चलने देंगे। खबर के मुताबिक देर रात कपिल के घर ओशिवारा इलाके में स्थित शांतिवन बिल्डिंग में मनसे कार्यकर्ताओ ने हंगामा किया जहा पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।बता दें कि कपिल शर्मा ने घूस मांगने की शिकायत प्रधानमंत्री मोदी से की है और परेशान होकर उनसे पूछा है कि ये हैं आपके अच्छे दिन? सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग करके कपिल ने ट्वीट किया है कि वो बीते पांच साल से 15 करोड़ टैक्स भरते हैं लेकिन उनसे बीएमसी वाले 5 लाख की घूस मांग रहे हैं क्योंकि उन्हें ऑफिस बनवाना है। इसके बाद पीएम मोदी को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ये हैं आपके अच्छे दिन?’कपिल शर्मा के आरोप के बाद अब बीएमसी की सफाई आई। इन आरोपों पर बीएमसी ने कहा, ‘कपिल शर्मा उस अधिकारी का नाम बताएं जिसने घूस लेने की बात कही है। इस मामले की जांच कराएंगे और एक्शन लिया जाएगा।’सोशल मीडिया पर इस ट्वीट के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। यहां पर मोदी समर्थक जमकर कपिल का मजाक उड़ा रहे हैं, वहीं कपिल के समर्थक इसपर सहानुभूति दिखा रहे हैं। एक ट्विटर यूजर अभिषेक ने लिखा है कि अगर सेलिब्रिटी होकर आपको इस हालात का सामना करना पड़ रहा है तो सोचिए कि फिर हमारी क्या हालत होगी?महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कपिल शर्मा से घूस मामले की पूरी जानकारी देने के लिए कहा है। सीएम फडनवीस ने ट्वीट करके कहा कि कपिल भाई मामले की जानकारी दें. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।