नई दिल्ली।’ फिल्म निर्माता करन जौहर ने अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान को शामिल करने के मुद्दे पर मंगलवार को विडियो बयान जारी कर कहा कि भविष्य में वह कभी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे।
करन ने 1.46 मिनट के जारी विडियो में कहा,’ कुछ लोग मेरे ऊपर ऐंटी नैशनल का ठप्पा लगा रहे थे। कुछ समय से मेरे चुप्पी पर लोग सवाल उठा रहे थे, लेकिन । मैं कहना चाहूंगा कि अपनी फिल्मों के जरिए मैं देशभक्ति फैलाना चाहता हूं। मैं अपनी फिल्मों के जरिए मोहब्बत का पैगाम देकर देशभक्ति करना चाहता हूं।’