मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अपनी बड़ी बहन और बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के साथ काम करना चाहती हैं। करीना को अपने पति और अभिनेता सैफ अली खान के साथ दिसंबर में होने वाले अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार है। करीना से जब अपनी बहन के साथ काम करने की योजना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया, ष्मेरी हमेशा से यह इच्छा रही है। हालांकि, अभी कोई योजनाएं नहीं है, लेकिन मैं करिश्मा के साथ काम करना चाहूंगी।ष् श्हीरो नंबर 1श्, श्दिल तो पागल हैश् और श्राजा हिंदुस्तानीश् जैसी लोकप्रिय फिल्मों में नजर आने वाली अभिनेत्री करिश्मा को पिछली बार 2013 में आई फिल्म श्डेंजरस इश्कश् में देखा गया था। करीना ने यह भी कहा कि उनकी करिश्मा के साथ काम करने की योजनाएं अभी इसलिए नहीं है, क्योंकि उनकी बड़ी बहन के बच्चे अभी छोटे हैं और उनकी सोच इस वक्त बिल्कुल अलग है। ऐसे में उन्हें नहीं मालूम कि करिश्मा बड़े पर्दे पर वापसी की इच्छुक हैं या नहीं? अभिनेत्री ने हालांकि, यह भी कहा कि अगर अच्छी पटकथा मिलती है, तो वह करिश्मा के साथ काम कर सकती हैं।