मुंबई: अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बताया कि बॉलीवुड का मशहूर कपूर खानदान करीना कपूर खान और सैफ अली खान के पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। करीना की गर्भावस्था के बारे में करिश्मा ने कहा, “मुझे लगता है कि हम सबके लिए अच्छी खबर आने वाली है। हम परिवार होने के नाते बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”अभिनेत्री ने एमी बिलिमोरिया उत्सव संग्रह के शुभारंभ के दौरान बताया है कि ‘फिजा’ की अभिनेत्री ने फैशन और स्टाइल के कुछ सुझाव दिए। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इस मामले में मैं पुराने जमाने की हूं। मुझे योग पसंद है।”42 साल की अभिनेत्री ने कहा, “मैं अभिनय के लिए तैयार हूं, लेकिन अभी नहीं। मैं घर और बच्चों के साथ व्यस्त हूं, लेकिन अगर मुझे सही स्क्रिप्ट मिले तो मैं खुद को तैयार कर सकती हूं।”