मुंबई। मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी आने फिल्म ‘‘वीरे दी वेडिंग‘‘ की शूटिंग अगस्त माह में करेगीं। आपको बता दें कि इन दिनों करीना कपूर प्रेग्नेंट है। करीना को उम्मीद है कि शायद दिसंबर माह में वह अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती है। जिसके तहत अब यह प्रश्न लोगों के मन में आ रहा है कि करीना प्रेगनेंसी में क्या फिल्म कि शूटिंग पूरी कर पाएगी? इस बात का सबसे ज्यादा डर बहन रिया कपूर को रहा है। क्योकि फिल्म ‘‘वीरे दी वेडिंग‘‘ उनकी बहन रिया कपूर के होम प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म होगी। जिसमें सोनम, करीना, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएगें। इस फिल्म का निर्देशन खूबसूरत फेम शशांक घोष कर रहे हैं। फिल्म की कहानी मॉर्डन भारतीय नारियों पर आधारीत होगी। इसमें सोनम और करीना अच्छी सहेलियों की भूमिका निभा रही हैं। रिया ने कहा, बेबो बेहद प्रोफेशनल हैं और वह अगस्त में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। हमें गर्व है कि वो हमारी फिल्म में हैं। ‘‘आएशा‘‘ फिल्म की निर्माता रहीं रिया ने कहा कि वह करीना और सैफ के लिए बेहद खुश हैं, जिनका पहला बच्चा इस साल दिसंबर में होने की उम्मीद है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal