कर्नाटक विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बना चुकी बीजेपी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि कर्नाटक में बीजेपी द्वारा सरकार बनाना संविधान का मजाक उड़ाने जैैैसा है. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि पर्याप्त संख्या में सदस्यों के ना होते हुए भी बीजेपी द्वारा कर्नाटक में सरकार बनाना बीजेपी की तर्कहीन जिद है. यह हमारे संविधान का मजाक उड़ाने जैसा है. उन्होंने 17 मई को हुए शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा ‘इस सुबह एक ओर बीजेपी अपनी जीत का जश्न मना रही है, तो दूसरी ओर भारत का लोकतंत्र अपनी असफलता का शोक मनाएगा’.
बता दें कि 15 मई को आए कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी ने 104 सीटें जीती थीं. कांग्रेस 78 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. लेकिन सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन दिया था. साथ ही बीजेपी ने भी सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था. गुरुवार को राज्यपाल के न्यौते पर कर्नाटक में 48 घंटे के सियासी उतार-चढ़ाव के बाद बीजेपी की सरकार बन गई है. बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को सीएम पद की शपथ ले ली है. प्रदेश के राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को सीएम पद की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद येदियुरप्पा ने लोगों को हाथ दिखाकर उनका अभिवादन किया. बता दें कि येदियुरप्पा तीसरी बार कर्नाटक के सीएम बने हैं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal