Sunday , January 5 2025

कानपुर रेल हादसे के मृतक परिजनों को मिलेगा 12.5 लाख मुआवजे

upलखनऊ। कानपुर के पुखरांया में रविवार को हुए इंदौर पटना एक्सप्रेस रेल हादसे के मृतकाें के परिजनों के लिए मुआवजा राशि बढ़ा दी गयी हैै।

मृतकों के परिवारों और घायलों को प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा अलग-अलग मुआवजे की घोषणा की गयी है। कुल मिलाकर मृतकों के परिवार को अभी तक 12.5 लाख के मुआवजे दिए जाने की बात कही गई है।

रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख रुपये का मुआवजा, वहीं गंभीर जख्मी को 50-50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा।

इनके अलावा हल्की चोट वालों के लिए 25-25 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतक के परिवार को 2 लाख रु और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रु के मुआवजे का ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने भी ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपया मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपये मुआवजा और सामान्य घायलों के लिए 25 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार को 2 लाख रु और गंभीर जख्मी को 50 हजार रु के मुआवजे का ऐलान किया है।

गौरतलब हो कि आज सुबह करीब तीन बजे मध्य प्रदेश के इंदौर से बिहार की राजधानी पटना जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन (19321) रविवार तड़के कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में करीब 101 लोगों की मृत्यु हो गयी है, जबकि 150 से अधिक घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिया गया है। मुगलसराय- 05412273677, 05412251258,वाराणसी में भी हेल्पलाइन नम्बर जारी- -542-2503814 किया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com