Saturday , April 27 2024

काशी में मोदी ने साधा निशाना, कहा- विपक्ष का मंत्र, कुछ का साथ, कुछ का विकास

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दूसरा रोड शो किया। पीएम मोदी का यह रोड शो काशी विद्यापीठ में खत्म हुआ। यहां पीएम ने खेल मैदान में एक विशाल रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किया। पीएम ने कहा कि सपा और बसपा सब एक हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देश को 70 साल तक लूटा उन्हें अब लौटाना पड़ेगा। देश को नेताओं और बाबुओं ने लूटा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पहले आए दिन घोटालों की हेडलाइन बनती थी कि इतने रुपए गए। पहले सिर्फ गए, गए, गए.. । और अब कितने आए, आए, आए.. की खबर आती है।

सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को आठ बजे रात को जब नोटबंदी का ऐलान किया तो यह सपा बसपा और कांग्रेस सभी दल इकट्ठे हो गए और एक दूसरे से बचने का उपाय पूछने लगे। नोटबंदी से सबकी नैया डूबी इसीलिए ये इकट्ठे हुए। बहनजी तो कह रही थीं कि मोदीजी आठ घंटे का वक्त तो दे देते।

सर्जिकल स्ट्राइक से देश की सेना ने सीमापार जाकर दिन में तारे दिखाए। उन्होंने बिना नाम लिए विरोधियों को घेरा और कहा कुछ ऐसे भी नेता हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक सबूत मांग रहे थे।

उन्होंने कहा कि पश्चिम भारत आर्थिक रूप से विकास कर रहा लेकिन पूर्वी भारत और पूर्वांचल का विकास नहीं हो रहा है। इस असंतुलन की वजह से ही भारत का ठीक से विकास नहीं हो पा रहा है। मैं इस असंतुलन को ठीक करना चाहता हूं।

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि मार्क ट्वेन ने कहा था कि हमारा बनारस इतिहास से भी पुराना है। यह दुनिया का बेजोड़ नगर है। उन्होंने कहा कि अगर कुछ दिक्कतें दूर हो जाए तो दुनिया जैसे सोचती है वैसा बनारस बन सकता है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड-शो रविवार को रोड शो किया। इस दौरान उन्हें लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला। सड़कों पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा।

पीएम मोदी के रोड शो के ताजा अपडेट्स-

– प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से बीजेपी को जिताने का आशीर्वाद मांगा

– प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जितना ज्यादा मतदान कराओगे उतना ही विकास होगा

– प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई ये मेरा लक्ष्य है

– प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हमने यूपी सरकार से बेघरों की लिस्ट मांगी मगर वो भी नहीं दे पाये

– सूबे के मुख्यमंत्री के यार को तो पीढ़ियों से काफी कुछ विरासत में मिला है

– सूबे के मुख्यमंत्री को सब विरासत में मिला है

– एक शब्द है घलुआ जिसका अर्थ है मुफ्त में मिलना

– वन रैंक वन पेंशन का बाकी पैसा भी जल्दी ही मिल जाएगा

– कांग्रेस सरकार ने इस पर कुछ भी नहीं किया

– वन रैंक वन पेंशन में सब बिखरा हुआ था

-वन रैंक वन पेंशन के लिए फौजी 40 साल जूझते रहे

-सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि विपक्ष ने तो इसपर भी सवाल उठाए

-सवा सौ करोड़ देशवासियों की ताकत दुनिया को समझ में आ गई है

-आज लोग कहते हैं मोदी जी आपके राज में कितना वापस आया

– पहले रोज घोटालों की खबर आती थी लोग कहते थे इतने करोड़ गए

-देश को नेताओं और बाबुओं ने लूटा

– 70 साल तक जिन्होंने लूटा है उन्हें लौटाना ही होगा

– सबकी नैया डूब रही थी इसलिए सब एक हो गए

-सपा बसपा में रोज तू तू मैं मैं चलती है लेकिन नोटबंदी पर ये सब एक हो गए

-अब ये व्यवस्था नहीं चलेगी यूपी में बीजेपी की सरकार आने दो

– एक हवलदार कहता है कि मुझे ऊपर देना पड़ता है

– पूर्वांचल में देखें, पूर्वी हिंदुस्तान देखें तो विकास का पिछड़ापन साफ दिखता है

– प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्वी और पश्चिमी हिंदुस्तान की हालत में फर्क है

-विकास में भेदभाव है तो भी नहीं चलता है

-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सबका साथ सबका विकास लेकिन सपा बसपा का कहना है कि कुछ का साथ कुछ का विकास

-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वनारस में छिटपुट काम करने से नहीं चलेगा पूरा बदलाव करना होगा

– प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो की सफलता के लिए वनारस के लोगों का धन्यवाद किया

-पीएम ने हर हर महादेव के उद्घोष से भाषण की शुरुआत की

-काशी विधापीठ में रैली को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री

-पीएम मोदी का काफिला पहुंचा काशी विधापीठ

-मोदी के स्वागत के लिए लोग कतार लगाए रास्तों पर खड़े हैं

-मोदी के काफिले को देखने अपार जनसमूह सड़कों पर उतरा है

-पीएम मोदी के रोड शो का रास्ता केसरिया रंग में रंगा है

-तेलियाबाग पहुंचा पीएम मोदी का रोड शो

-रोड शो के बाद आज वाराणसी में ही रहेंगे पीएम मोदी

-रोड शो की सड़क के दोनों ओर और घरों की छतों पर मोदी के स्वागत में खड़े हैं

-चौकाघाट से आगे निकला पीएम मोदी का काफिला

-वाराणसी में पीएम मोदी का ये दूसरा रोड शो है

-पीएम की ये रोड शो काशी विधापीठ पर होगा खत्म

-मोदी के उपर लोग कर रहे हैं पुष्प वर्षा

– हर हर मोदी, घर घर मोदी के लग रहे हैं नारे

-हाथ हिलाकर पीएम कर रहे हैं कर रहे हैं लोगों का अभिभादन

-हुकुलगंज से गुजर रहा है मोदी का काफिला

-हुकुलगंज से चौकाघाट पहुंचने वाला है पीएम का काफिला

 

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com