बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख़ खान की फिल्म ‘फैन’ का गाना ‘मैं तेरा फैन हो गया’ तो आपने सुना ही होगा. यही नहीं बल्कि यह दर्शकों को भी खूब पसंद आया था. ठीक उसी तरह अब हाल ही में भोजपुरी जगत के जाने-माने अभिनेता पवन सिंह के फैन का एक गाना आया हैं जो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में पवन सिंह का फैन उनकी जमकर तारीफ कर रहा हैं इस गाने के बोल ‘फैन हम हईं पवन के…’. हैं. ख़ास बात यह है कि रिलीज के बाद से अब तक इस गाने को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खबरों की माने तो पवन सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘माँ तुझे सलाम’ को लेकर व्यस्त हैं.
इस फिल्म में पवन सिंह के साथ भोजपुरी जगत की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों जारी कर दिया गया हैं जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके अलावा भी पवन सिंह जल्द ही फिल्म ‘सत्या रिटर्न्स’, ‘शेर सिंह’ जैसी फिल्मो में नजर आने वाले हैं.
गौरतलब है कि भोजपुरी जगत में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी काफी पॉपुलर हैं. पिछले दिनों पवन सिंह की फिल्म ‘वांटेड’ में नजर आये थे इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल किया था.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal