पटना। पार्टी से निलंबित भाजपा नेता व दरभंगा के सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के साथ एक तस्वीर ट्वीट की है। साथ ही उन्होंने तेजस्वी की तारीफ भी की है। उन्हाेंने तेजस्वी को बिहार का वंडर ब्वाय बताया है।
पटना स्टेशन पर हुई मुलाकात
कीर्ति आजाद अपनी पत्नी पूनम आजाद के साथ दिल्ली जा रहे थे कि पटना स्टेशन पर प्रतीक्षालय में उनकी मुलाकात बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से हो गयी। उन्होंने तेजस्वी के साथ अपनी तस्वीर ली और ट्विटर पर शेयर कर दिया। कीर्ति आजाद ने लिखा कि तेजस्वी यादव बिहार के वंडर ब्वाय हैं।
पार्टी ने किया है निलंबित
कीर्ति आजाद को भाजपा ने पार्टी से निलंबित कर दिया है। वे दरभंगा से लगातार तीसरी बार भाजपा सांसद हैं। उनके अनुसार वे भाजपा की सकारात्मक आलोचना करते हैं। पिछले चुनाव में वादा किया था उसका एक फीसद भी पूरा नहीं किया है।