समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने नए घर में प्रवेश किया। अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर नए घर की तस्वीरे भी साझा की हैं। अखिलेश ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि ‘आज गृह प्रवेश की पूजा भी हुई और सबके आशीर्वाद से नये घर में प्रवेश का शुभ-कार्य भी संपन्न हुआ’।
समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नया घर अंसल के न्यू टाउनशिप में बनी सुशांत गोल्फ सिटी का एक विला है। आपको बतां दें कि अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव और बच्चों के साथ विधि-विधान से नए घर में प्रवेश किया।