कर्नाटक के मुख्यमंत्री जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने 24 घंटे के अंदर किसानों का लोन माफ करने का ऐलान किया जिसे लेकर कुमारस्वामी ने बुधवार को बेंगलुरु में किसानों के साथ बैठक की. इस दौरान कुमारस्वामी कर्ज माफी का इंतजार कर रहे किसानों पर भड़कते भी नज़र आए. किसानों की जल्दबाजी पर कर्नाटक के नए सीएम ने पूछा- ‘आखिर आपलोगों को लोन माफ कराने की इतनी जल्दी क्यों है? क्या बाइक खरीदने या शादी के लिए लोन लिया था?’
बैठक में कुमारस्वामी किसानों को यह समझाते भी दिखे कि आखिर लोन माफी पर फैसला लेने में सरकार को देरी क्यों हो रही है. कुमारस्वामी ने किसानों से कहा, “मैं कांग्रेस के समर्थन से सीएम बना हूं. मेरी कुछ सीमाएं हैं. कोई भी फैसला लेने से पहले मुझे कांग्रेस से सलाह-मशवरा करना होगा.” कुमारस्वामी ने 15 दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने का भरोसा दिया है.
डिप्टी सीएम जी परमेश्वर की मौजूदगी में किसानों को संबोधित कर रहे कुमारस्वामी ने कहा, “मेरी सरकार की प्राथमिकता किसानों को बचाना है. मैं किसानों की कर्ज माफी की अपनी प्रतिबद्धता को जरूर पूरा करूंगा. हम अपने वादे से पीछे हटने वाले नहीं हैं.” करीब तीन घंटे तक किसानों की बात सुनने के बाद कुमारस्वामी ने कहा,‘‘15 दिन में हम लोग एक फैसले पर पहुंच जाएंगे. इन 15 दिन में इसे पूरी तरह से लागू कर दिया जायेगा…चाहे जो भी मुश्किल आए, हमारी सरकार वित्तीय अनुशासन बनाए रखने और आपको (किसानों को) बचाने के लिए प्रतिबद्ध है.’’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal