Sunday , April 28 2024

केंद्रीय मंत्री कुशवाहा का बड़ा बयान: पार्टी का गठबंधन भाजपा से, नीतीश से आहत हूं

केंद्रीय मंत्री एवं रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि रालोसपा का गठबंधन केवल भाजपा और लोजपा से है, जदयू से पार्टी का कोई गठबंधन नहीं है। मैं नीतीश के बयान से आहत हूं। उन्होंने यह भी कहा कि हम पिछली बार से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

कुशवाहा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जदयू से हमारी पार्टी का गठबंधन कैसे हो इस बारे में पहल भाजपा को करनी होगी। हमारी पार्टी का भाजपा से जिस वक्त गठबंधन हुआ था उस समय राजग में केवल तीन पार्टियां भाजपा, लोजपा और रालोसपा थी। हमने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कहा था कि नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए। नीतीश कुमार उस वक्त नरेंद्र मोदी का खुलकर विरोध कर रहे थे। 

भाजपा की ओर से तरजीह नहीं दिए जाने की स्थिति में गठबंधन में बने रहने के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि जदयू की तरह हम ‘आया राम, गया राम’ नहीं हैं। बिना सभी के साथ बैठे सीटों की संख्या तय नहीं हो सकती है। आम चुनाव में रालोसपा की हिस्सेदारी पर कुशवाहा ने दो टूक कहा कि हम तीन पर लडे़ थे उससे अधिक पर लडे़ंगे। इस बीच, लोजपा ने भी साफ कर दिया है कि वह सात सीटों से कम पर समझौता नहीं करेगी। 

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘2014 के लोकसभा चुनाव में हमने सात सीटों में से छह पर जीत हासिल की थी। एक सीट पर हम मामूली अंतर, 7000 मतों से हार गए थे। ऐसे में अगले लोकसभा चुनाव में भी लोजपा कम से कम सात सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेगी।’’

बासी भात खाने में कोई रुचि नहीं
नीतीश मंत्रिमंडल में रालोसपा के शामिल होने पर कुशवाहा ने कहा कि हमें बासी भात खाने में रुचि नहीं है। यदि हम राज्य की सरकार में शामिल होंगे तो यह बासी भात खाने के जैसा होगा।

लालू अब बीते दिनों की बात
लालू प्रसाद यादव के नेता मानने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू अब बीते दिनों की बात हो गए हैं, जबकि तेजस्वी अभी ट्रेनिंग पीरियड में हैं। ट्रेनिंग के बाद परीक्षा में सफल पर ही सफल नेता बनेंगे। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com