लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने सूबे की सपा सरकार पर गरीबों की अनदेखी का आरोप लगाया है। प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने सोमवार को यहां कहा कि केन्द्र सरकार ने शहरी क्षेत्र के गरीबों को आवास देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई है लेकिन, प्रदेश की अखिलेश सरकार अभी तक इस योजना के लिए अपना प्रस्ताव तक नहीं भेज पाई है।पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने विकास की प्रशंसा करते थकते नहीं लेकिन क्या यह सच नहीं कि केन्द्र सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के गरीब लेागों को आवास देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार केन्द्र को अपना प्रस्ताव तक नहीं भेंज सकी है ।प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ सपा सरकार केन्द्र की मोदी सरकार पर असहयोग का आरोप लगाती रहती है दूसरी तरफ जनहित के लिए केन्द्र द्वारा घोषित योजनाओं का लाभ लेने में वह रूचि नहीं लेती है।