जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर इंडस्ट्री के एक जाने-माने फिल्ममेकर हैं. तो क्या जाह्नवी कपूर कभी अपने पिता के साथ काम करेंगी? एक इंटरव्यू में जब यह सवाल जाह्नवी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं उस योग्य बनना चाहूंगी कि कोई भी मुझे कास्ट करने के बारे में सोचे. मैं उम्मीद करूंगी कि लोग मेरा काम पसंद करेंगे और मुझे दोबारा देखना चाहेंगे. मुझे लगता है कि पापा को पहली फिल्म में मेरा काम अच्छा लगा है जिससे वह मुझे कास्ट कर सकते हैं.”
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर अपनी बेटी की पहली फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड थे. दुर्भाग्य से श्रीदेवी अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म की स्क्रीनिंग देखने से पहले ही गुजर गईं. जाह्नवी जल्द ही अपनी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म ‘धड़क’ में फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म में जाह्नवी पार्थवी नाम की लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी.
जाह्नवी के अपोजिट ईशान खट्टर लीड रोल में होंगे जो कि मधुकर नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं. शशांक खेतान निर्देशित यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी. जाह्नवी ने ईशान के काम की तारीफ करते हुए कहा, “वह मुझ समेत सभी को इंप्रेस करने में कामयाब रहा है. वह एक बड़ी मदद और एनर्जी के रूप में हमारे पास तरफ मौजूद था.”
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal