नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने प्रशिक्षण के स्तर में सुधार करने और खेलों में उत्कृष्टता लाने के इरादे से कुछ स्तरीय विश्वविद्यालयों से सहयोग लेने का फैसला किया है।इस प्रयोजन के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय निदेशक ऐसे एक या दो विश्वविद्यालयों की पहचान करेंगे, जिनमें खेल के बुनियादी ढांचा बेहतर हो।
इसके अलावा साई की योजना रक्षा बलों के साथ मिलकर प्रतिभाशाली बच्चों का चयन कर उन्हें साई केंद्रों में प्रशिक्षित कराने की भी है। यह निर्णय सोमवार को यहां आयोजित साई क्षेत्रीय केंद्रों, शैक्षणिक संस्थानों, साई प्रशिक्षण केंद्र और विशेष क्षेत्र खेल (एसएजी) के प्रमुखों की एक बैठक में लिया गया।
बैठक में खेल संवर्धन योजनाओं पर अमल सुधारने और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में प्रशिक्षुओं को हरसंभव बेहतरीन सुविधाएं देने पर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में साई कोचों के प्रदर्शन पर नजर रखने और उनके कौशल को सुधार कर उन्हें प्रोत्साहित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता खेलमंत्री विजय गोयल ने की। बैठक में महानिदेशक इंजेती श्रीनिवास, वरिष्ठ अधिकारी राजीव यादव और साई क्षेत्रीय केंद्रों, शैक्षणिक संस्थानों, साई प्रशिक्षण केंद्र और विशेष क्षेत्र खेल (एसएजी) के प्रमुख शामिल थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal