संदौड़ : आम आदमी पार्टी के विपक्ष के नेता सुखपाल खैहरा को उनके पद से हटाए जाने पर पार्टी वर्करों में पैदा हुआ रोष खत्म होने का नाम नही ले रहा। सुखपाल खैहरा के समर्थकों ने दिल्ली हाईकमान की हां में हां मिलाने वाले पार्टी नेताओं के खिलाफ रोष का इजहार पहले ही अलग-अलग स्थानों पर अपने पदों से इस्तीफे देकर शुरू कर दिया था।
इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते गगनदीप सिंह,निर्मल सिंह,अमनदीप सिंह,परगट सिंह,नछत्तर सिंह, मक्खण सिंह, बहादर सिंह और मलकीत सिंह ने कहा कि दुख के मौके पर हम कोई बवाल नही चाहते थे परन्तु जब मान ने हमें अनदेखा किया तो हमारे द्वारा रोष प्रकट करने पर उनके बाऊंसर ने हमसे धक्का-मुक्की की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal