लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को सुख, समृद्धि एवं शांति के लिये अपनी शुभकामनाएं प्रेषित दी हैं।
राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई सन्देश में समस्त शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि उनके त्याग और बलिदान के कारण ही हमारा देश आज एक सशक्त जनतंत्र के रूप में पूरे विश्व में प्रतिष्ठित है।
मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि गणतंत्र दिवस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा उन्हें याद करने का अवसर प्रदान करता है, जिनके असीम त्याग और बलिदान से आज हम स्वतंत्र देश के नागरिक हैं।
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, संगठन मंत्री सुनील बंसल और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बबबर ने भी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। अपने बधाई संदेश में नेताओं ने कहा कि इस अवसर पर हमे उन वीर सपूतों को अवश्य याद करना चाहिए, जिनके त्याग और बलिदान के कारण ही हमे आजादी मिली थी।