प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के गाजियाबाद में बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अखिलेश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि ये चुनाव यूपी में विकास का 14 साल का बनवास खत्म करेगा. पीएम मोदी ने यूपी के लोगों से अपील की कि अपनी किस्मत बदलने के लिए इस बार वोट करें. पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश डरे हुए हैं तभी कांग्रेस की डूबती नाव में सवार हो गए.
व्यापारियों को काम के मिलेंगे मौके
पीएम मोदी ने कहा कि छोटे व्यापारियों को यहां दबाया जाता है. उनपर केस दर्ज कराया जाता है. मैं व्यापारियों को विश्वास दिलाता हुं कि हमारी सरकार में उन्हें काम का और ज़्यादा मौक़ा दिया जाएगा. यहां एक अफ़सर था. मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव उसके ख़िलाफ़ नारे लगाते थे लेकिन सरकार बनते ही उसको गले लगा लिया लेकिन ये मोदी जी की सरकार हैं कि वो जेल में है.
गाजियाबाद की रैली में पीएम मोदी ने कही ये बातें-
-यूपी में अखिलेश सरकार पूरी तरह विफल
-प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं
-अखिलेश सरकार 5 साल के काम का हिसाब दें
-सपा ने गुंडों को पाल कर रखा है
-यूपी में बेटियां डर से स्कूल नहीं जातीं
-कुछ दलों ने यूपी की राजनीति को जाति के जहर से भर दिया है
-ये चुनाव विधायक बनाने के साथ साथ 14 साल से रुके हुए विकास को रफ़्तार देने के लिए है
-इस चुनाव में 5 साल का हिसाब देना चाहिए लेकिन अखिलेश उत्तर प्रदेश में ही जवाब नहीं दे रहे हैं तो उत्तम प्रदेश कैसे बनाएंगे
-वो हम से पूछते हैं कि आपने क्या किया. हमारा समय आएगा तो हम जवाब देंगे लेकिन अभी तो आपको जवाब देना पड़ेगा.
-मुझे लगता था की अखिलेश यादव पढ़ा लिखा लड़का है ये विकास करेगा लेकिन अखिलेश यूपी को बर्बाद कर देगा.
-आज यूपी में शाम को कोई भी लड़की अकेले घर से बाहर नहीं निकल सकती है.
-इनको कानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है. क्योंकि इन्होंने अपने नेताओं के इलाके बांट रखे हैं
-यहां पर लोगों को जॉब क्यों नहीं मिलती है क्योंकि उन्होंने गवर्नन्स को जातिवाद के आधार पर बांट रखा हैं.
-हमारी सरकार बनते ही नौकरियों में जो घोटाला हुआ उसकी जांच की जाएगी और जिसका जो अधिकार उसे दिया जाएगा.
-किसी को तो करप्शन के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए या नहीं. मैं दिल्ली में करप्शन के खिलाफ आवाज उठाउंगा तो यहां पर करप्शन वाली सरकार को बदलाना चाहिए या नहीं. इस तरह की करप्ट सरकारों को झटका देना चाहिए.