अमेठी। रेप के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति का अब इमोशनल ड्रामा सामने आया है।
अमेठी में आयोजित एक जनसभा के मंच पर गायत्री प्रजापति जनता के सामने रोने लगे। इतना ही नहीं प्रजापति मंच से रोते हुए नीचे उतर गए।
इस दौरान गायत्री प्रजापति ने गैंगरेप मामले में आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनपर गैंगरेप का आरोप लगाकर अमित शाह और मोदी ने उनके खिलाफ साजिश रचा है।
प्रजापति ने आरोप लगाया कि मामला लेकर निचली अदालत या हाई कोर्ट नहीं गए सीधे सुप्रीम कोर्ट चले गए। मैं अदालत का सम्मान करता हूं मुझे न्याय मिलेगा। ये कहते हुए प्रजापति मंच से उतर गए।
प्रजापति ने कहा कि ‘जब 6 महीने पहले इस महिला ने आरोप लगाया तो मैंने सीएम से कहा था सीबीआई से जांच करा लीजिए। लेकिन बिना कोई इंतजार किए सुप्रीम कोर्ट में मामला दर्ज करवाया गया।’
उन्होंने ये भी कहा कि ‘उस महिला ने ऐसे ही एक और व्यक्ति पर आरोप लगाया है। वो महिला बीजेपी की पूर्व सभासद है। उस महिला के खिलाफ झूठे केस में फंसाने के लिए एफआईआर भी हुआ है।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal