Thursday , December 5 2024

गोबध कर मांस को अपने लोगों में वितरित करने वाला था आरोपित

एक तरफ रमजान में ¨हदू लोग इप्तार कर अपनी उदारता की मिसाल पेश कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ समाज में नफरत फैलाने वाले और सांप्रदायिक ंिहंसा का रूप देने के लिए क्या-क्या नहीं कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला सिद्धार्थनगर जिले के उस्का थाना क्षेत्र के मधवापुर में देखने को मिला। गांव के सीवान में शुक्रवार की सुबह गांव का एक व्यक्ति ने एक गाय की हत्या कर दी। वह गाय का मांस निकालने वाला था तभी गांव के लोग आते दिख गए। इसलिए वह फरार हो गया। वह अपने घर आया और परिवार के साथ भाग गया।

गांव के लोग सुबह खेत की तरफ गए तो देखा कि एक गाय मरी पड़ी है। नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि गला काटकर गाय की हत्या कर दी गई है। यह खबर सुनते पूरे गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने आरोपित के बारे में कहा कि वह रमजान में गाय का मांस अपने लोगों में वितरित करने की तैयारी में था। इस बीच घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। यह सूचना आग की तरफ फैल गई। भाजपा के सदर विधायक श्यामधनी राही भी मौके पर समर्थकों के साथ पहुंच गए। उन्होंने आरोपित को तत्काल गिरफ्तार करने को कहा। विधायक ने कहा कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो लोग बेकाबू हो जाएंगे। समाज के ऐसे लोगों को कड़ा से कड़ा दंड देने की जरूरत है। सांप्रदायिक ¨हसा फैलाने की साजिश करने वाले ऐसे लोग किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जाएंगे।

इस संबंध में उस्का के थानाध्यक्ष अनिल पाडेय का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उसकी गिरफ्तार हो जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com