Monday , January 6 2025

सिद्धार्थनगर में गोवंशीय पशु सहित 4 अभियुक्तों गिरफ्तार

roसिद्धार्थनगर। जनपद के मोहाना पुलिस ने 14 राशि गोवंशीय पशु सहित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।शुक्रवार को प्रात:लगभग 3 बजकर 15 मिनट पर थानाध्यक्ष योगेन्द्र यादव अपने हमराहियों के साथ रूटीन में हाइवे चेकिंग कर रहे थे कि इसी बीच मुखबिर की सूचना मिली की थाना क्षेत्र के गोपिजोत एवं शेखुइया के बीच दो पिकअप और एक ट्रक खड़ी है जिसमे गोवंश लादा जा रहा है। सूचना पाकर हमराहियो के साथ थानाध्यक्ष योगेन्द्र यादव , मय हमराही उप निरीक्षक राजेश कुमार व मय हमराही हरेन्द्र पाठक बाग़ में पहुचकर घेरा बंदी कर लिए बावजूद इसके अभियुक्तों ने भागने की बहुत कोशिस की लेकिन भागने में कामयाब नहीं हुए और पुलिस ने चार अभियुक्तों को धर दबोचा। और मौके से 14 राशि गोवंश, दो पिकअप व एक ट्रक एवं एक मोटरसायकिल बरामद किया है पकडे गए अभियुक्तों के खिलाफ मोहना थाना पर अपराध संख्या 1294/16,3/5A/8 सी एस एक्ट व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है । इस सम्बन्ध में थानाध्यक्षे योगेन्द्र यादव ने बताया कि पकडे गये अभियुक्तों ने पूछ ताछ में बताया की ये लोग पशुओ को दुधारा होते हुए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाते है। और पकडे गये अभियुक्तों की क्रिमनल हिस्ट्री पता किया जा रहा है। पकडे गये अभियुक्तों में गोरखपुर जनपद के सहिजनवा थानाक्षेत्र के कसरवल गाँव का मो0 रकील पुत्र ताज मोहम्मद, संतकबीर नगर जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के बेलडिहवा गाँव का मो0आलम पुत्र मो0 शफीक, संतकबीरनगर जिले का ही दुधारा थानाक्षेत्र के लोहरौली गाँव का कैलाश पुत्र कमल ,एवं संतकबीर नगर जनपद का ही मेंहदावल थाना क्षेत्र के ब्रह्मचरी गाँव का सोनू जोलहा पुत्र मुन्ना जोलहा शामिल है। पुलिस के इस कामयाबी में पुलिस टीम के थानाध्यक्ष योगेन्द्र यादव ,एस आई राजेश कुमार, एस आई हरेन्द्र पाठक, कांस्टेबल राणा प्रताप यादव, दिनेश, शैलेश यादव, हरेन्द्र सिंह, सत्यपाल यादव, दुर्गेश कुमार शामिल रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com