अपने डांस वीडियोज को लेकर सोशल मीडिया पर छाए डब्बू अंकल यानी संजीव श्रीवास्तव ने अपने रोल मॉडल गोविंदा संग जमकर ठुमके लगाए। दरअसल, डांस दीवाने के सेट पर हाल ही में अभिनेता गोविंदा पहुंचे थे। यहां पर डब्बू अंकल का अपने रोल मॉडल से मिलने का सपना पूरा हो गया। उन्होंने गोविंदा के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया।
गोविंदा ने डब्बू अंकल को गले लगा लिया और इसके बाद दोनों ने डांस दीवाने के मंच पर जमकर ठुमके लगाए। गोविंदा और डब्बू अंकल ने मैं से मीना से न साकी से…दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से गाने पर अपने सिग्नेचर स्टेप्स दिखाए।
बता दें कि पिछले दो हफ्तों से मध्यप्रदेश के विदिशा के रहने वाले संजीव श्रीवास्तव यानी डब्बू अंकल के डांस वीडियोज सोशल साइट्स पर धमाल मचा रहे हैं। उनके डांस वीडियोज की तारीफ बॉलीवुड ने भी की है। खबरों की मानें, तो उन्हें हेराफेरी—3 में रोल आॅफर भी किया गया है। इसके अलावा कई फिल्मों और टीवी शोज के आॅफर भी उनके पास आ रहे हैं।