प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने वाले गौतम गंभीर ने रविवार (9 दिसंबर) को राजनीति से जुड़ने की अटकलों को खारिज किया, लेकिन यह पूर्व भारतीय बल्लेबाज कोचिंग देने के लिए तैयार है. भारत की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे 37 साल के गंभीर ने फिरोजशाह कोटला पर अपने विदाई रणजी ट्रॉफी मैच में यादगार शतक जड़ा.
गौतम गंभीर से जब यह पूछा गया कि क्या वह अगले आम चुनाव में मैदान में उतरेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘बिलकुल भी नहीं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की अटकलें हैं जो मैंने भी सुनी हैं, ऐसा संभवत: इसलिए है कि मैं सामाजिक मुद्दे भी उठाता हूं. मेरे लिए टि्वटर हमेशा ऐसा मंच रहा है, जो काफी महत्वपूर्ण है और जहां मैं सामाजिक मुद्दे उठा सकता हूं.’’
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं इस तरह का इंसान नहीं हूं जो टि्वटर जैसे मंच पर भी मजाक शुरू कर दे. मेरे लिए इस देश का नागरिक होने के नाते सामाजिक मुद्दे उठाना मेरा अधिकार है और संभवत: यही कारण है कि लोगों को लगता है कि मैं राजनीति से जुड़ने वाला हूं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.’’
गंभीर ने भारत की ओर से अंतिम मैच 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था. उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा कि अब तक तो मैंने इसके बारे (राजनीति के) बारे में सोचा भी नहीं है और यह पूरी तरह से अलग चीज है. 25 साल मैंने क्रिकेट के अलावा कुछ नहीं किया, इसलिए देखते हैं कि मैं क्या करूंगा.’’
Me and my new ‘captain’ thanking the most important stakeholders at Ferozeshah Kotla. Thanks for all your wishes and support. @BCCI @BCCIdomestic @natashagambhir2 pic.twitter.com/P63i1ygSLD
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) December 9, 2018
गौतम गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट में 58 मैचों में 4154 रन बनाए. उन्होंने इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल मैचों में 5238 जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 932 रन बनाए.
गंभीर से जब यह पूछा गया कि क्या वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कोचिंग पद स्वीकार करने के इच्छुक है तो वह सकारात्मक नजर आए.
उन्होंने कहा, ‘‘जो चीज मुझे सबसे अधिक रोमांचित करती है वह एक्शन है और मुझे यकीन है कि एक्शन एसी कमरों में बैठकर कमेंटरी जैसी चीजें करना नहीं है. मुझे नहीं पता कि मैं खिलाड़ी जितना अच्छा कोच बन पाऊंगा या नहीं.’’
Getting into Ferozeshah Kotla dressing room one final time…So, this is it!!! #unbeaten #GautamGambhir #GautamGambhirRetires @BCCI pic.twitter.com/Aeku7mjl9G
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) December 9, 2018
गौतम गंभीर से जब यह पूछा गया कि क्या वह कभी क्रिकेट प्रशासन से जुड़ेंगे तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया. अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच खेलने के बाद अपने सभी बल्ले टीम के अपने साथियों को बांटने वाले गंभीर ने कहा, ‘‘मैं सीधी बात करने वाला व्यक्ति हूं और मुझे नहीं लगता कि प्रशासन या कहीं और मुझे स्वीकार किया जाएगा.’’
गौतम गंभीर ने कहा कि वह दिल्ली क्रिकेट के युवा खिलाड़ियों की मदद करने के इच्छुक हैं.