Sunday , January 5 2025

घरेलू नुस्खे : ऐसे दूर करें बगल का कालापन…

400x400_MIMAGE4b470fa90a993ae14d36d8086a338195शेविंग, वैक्सिंग और ज्यादा पसीना आना बगल को काला कर सकता है। महिलाओं में यह होने के ज्यादा सम्भाना रहती है। जिससे महिलाऐं अपने इस बगल के कालेपन को छुपाने के लिए फुल्लस्लिवेस के कपडे पहनती है। वह दुसरे को हफ्फ स्लिवेस के कपडे पहन और उनकी सुन्दर अंडर आर्म्स यानि बगल को देख अपने आप में कमी सा महसुसू करने लगती है। उन्ही महिलाओं की पीड़ा को समझते हुए हमारे विशेषज्ञ ने उनके इस कालेपन को दूर करने के कुछ घरेलू नुस्खों का उपाय बताया है। विशेषज्ञ के मुताबिक इन नुस्खो के उपयोग से कालेपन से छुटकारा पाया जा सकता है। आलू प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग का काम करता है और आंवला को त्वचा की सुरक्षा करने के लिए जाना जाता है। हर्बल सौंदर्य प्रसाधन कंपनी करा हर्बल्स के डायरेक्टर और विशेषज्ञ राज गुप्ता ने बगल के कालेपन से छुटकारा दिलाने वाले कुछ सुझाव दिए हैं।

800x480_IMAGE57133797बगल को कालेपन से बचाने के सुझाव इस प्रकार हैं-

  • आंवला को आक्सिडेटिव तनाव, झुर्रियां कम करने, मिलेनिन उत्पति को नियमित रखने और त्वचा में प्राकृतिक रूप से नमी बनाए रखने के लिए जाना जाता है।
  •  त्वचा पर जमी पपड़ी और कालेपन को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बहुत कारगर साबित होता है। बेकिंग सोडा को गुलाब जल के साथ मिलाकर प्रभावित जगह पर पांच मिनट तक लगाएं और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो डालें।
  • आलू प्राकृतिक रूप से ब्लीच करने का काम करता है । आलू के एक मोटे टुकड़े को काटकर प्रभावित जगह पर 10-15 मिनट रगडने के बाद इसे घंटा भर सूखने दे और फिर गुनगुने पानी से धो डाले।
  • विटामिन सी कोलेजन फाइबर्स की उत्पत्ति करने में अहम भूमिका निभाता है जो आपकी त्वचा में कसाव लाता है। विटामिन सी युक्त फलों और सब्जियों जैसे पपीता, अमरुद, ब्रोकली, कीवी और टमाटर स्वास्थ्य के लिए बढिया होने के साथ ही बगल का रंग बदलने और कालेपन से बचाता है। इसे बेहतर परिणाम के लिए प्रभावित जगह पर सीधे लगाया जा सकता है।
  •  बेयरबेरी अल्फा आरब्युटिन युक्त होता है जो त्वचा का रंग शीघ्र ही हल्का करने के लिए जाना जाता है। 
  • यह साबित हो चुका है कि आरब्युटिन शीघ्र ही झाईयां और काले धब्बे हटा देता है। बेयरबेरी का रस धूप के संपर्क में आकर काली पड़ी त्वचा के कालेपन को दूर करता है। बढ़ती उम्र के साथ पडने वाले निशान को भी कम कर देता है।
  • आंवला के रस को साफ और चमकदार त्वचा पाने के लिए प्रभावित जगह पर लगाएं।
  • एलोवेरा हाइपर पिगमेंटेशन कम कर त्वचा की वास्तविक रंगत को वापस लाता है।
  • हाइपर पिगमेंटेशन त्वचा की रंगत बदलने और कालेपन का एक प्रमुख कारण है। एलोवेरा की शीतलता के प्रभाव से नई कोशिकाओं के निर्माण और क्षतिग्रस्त ऊतकों को दुबारा ठीक करने में मदद मिलती है।
  • स्वस्थ और कोमल बगल को दिखाने के लिए प्रभावित जगह पर एलोवेरा जेल लगाएं।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com