नई दिल्ली । भारतीय मूल की अमेरिकी सीईओ का भारत की एक घेरलू सहायिका से निर्दयता बरतने की घटना सामने आई है। भारतीय मूल की महिला अमेरिका में एक सलाहकार फर्म की सीईओ है।श्रम विभाग ने बताया कि हिमांशु भाटिया दो रोज इंटरनेशनल और आईटी स्टाफिंग फर्म में सीईओ हैं। हिमांशु अपनी घरेलू सहायिका को हर महीने करीब 400 डॉलर यानी 26,554 रुपए पगार देती थीं। इसके साथ ही घरेलू सहायिका को रहने की जगह भी दी गई थी। भाटिया का घर कैलिफोर्निया के लॉस वेगास में है।घरेलू सहायिका को एक दिन में साढ़े 15 घंटे काम करना पड़ता था। यही नहीं उसे सप्ताह में एक भी दिन की छुट्टी नहीं दी जाती थी। कैलिफोर्निया के सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट के अमेरिकी जिला अदालत में 22 अगस्त को अमेरिकी श्रम मंत्री थामस ई पेरेज के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, घरेलू सहायिका की पहचान शीला निंगवाल के रूप में की गई है।शिकायत में कहा गया है कि शीला जब बीमार होती थी तो उसे भाटिया के कुत्तों के साथ गैराज में सोने पर मजबूर किया जाता था। इसके अलावा भाटिया जब बाहर जाती थीं तो शीला को खाना भी नहीं देती थीं। भाटिया ने शीला का पासपोर्ट भी रख लिया था और उसके बाहर आने-जाने पर पाबंदी थी।