लखनऊ। राजधानी में सोमवार की रात्रि करीब 9.30 बजे 11वीं के छात्र ने सुसाइड नोट लिखकर चाचा की दो नली बन्दूक से खुद को गोली मार ली।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।
हुसैनगंज थानाक्षेत्र स्थित मेडिकल काउंसिल फैकेल्टी की कालोनी में रहने वाला विनय कुमार का 17 वर्षीय बेटा आलोक अवस्थी बाल विद्या मन्दिर में 11वीं का छात्र था। पिता ने बताया कि छोटा भाई यहां पर काम करता है।
मैं अपने संयुक्त परिवार के साथ उसके ही सर्वेंट क्वाटर में रहते है। उन्होंने बताया कि सोमवार को सभी परिजन खाना खाने के बाद घर में एक साथ टेलीविजन देख रहे थे। तभी आलोक के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनायी दी।
शोर सुनकर पहुंचे घरवालों ने देखा कि बेटे का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ है। घटना को देखकर परिजनों में रोना-पीटना मच गया। चाचा ने सूचना पुलिस को दी। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं अपनी जिदंगी से ऊब चुका हुं और आत्महत्या करने जा रहा हूॅ। थानेदार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है तथा मृतक छात्र ने खुदकुशी क्यां की इसका रहस्य जानने के लिए जांच की जा रही है।