लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को छह आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। आज के फेरबदल में चार जनपदों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं।शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार मत्स्य विभाग के विशेष सचिव शमीम अहमद खान को इटावा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि उप्र भूमि सुधार निगम के प्रबंध निदेशक के.बाला जी औरैया के नये डीएम होंगे।पिछले दिनों अम्बेडकरनगर के जिलाधिकारी बनाये गये डा0 सुरेंद्र कुमार का तबादला निरस्त कर दिया गया है। अब वह विशेष सचिव राजस्व के पद पर ही बने रहेंगे। उनकी जगह मऊ के वर्तमान डीएम वैभव श्रीवास्तव को अम्बेडकरनगर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।अब तक प्रतीक्षारत पड़े निखिल शुक्ल मऊ के जिला मजिस्ट्रेट होंगे। हर्षिता माथुर मेरठ की ज्वाईंट मजिस्ट्रेट बनाई गई हैं। पूर्व में उनका बलिया किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।