देश में इस वक्त चुनावों का माहौल बना हुआ है. देश के पांच राज्यों में जल्द ही विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले है और लोकसभा चुनाव भी अब ज्यादा दूर नहीं है. चुनावों के इस माहौल में देश भर में राजनैतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है और तमाम पार्टियों के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना भी शुरू कर दिया है. इस कड़ी में अब देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी अपना मौन तोड़ते हुए पीएम मोदी पर कई तरह के निशाने साधे है. 
दरअसल देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल (शुक्रवार) कांग्रेस नेता शशि थरूर की पुस्तक ‘द पैराडॉक्सियल प्राइम मिनिस्टर’ के विमोचन को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी का शासन देश के लिए अच्छा नहीं है क्योकि मोदी ने देश के मतदाताओं का भरोसा तोड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर यह आरोप भी लगाए है कि एक तरफ जहाँ मोदी सरकार के राज में विश्वविद्यालयों और सीबीआई जैसे राष्ट्रीय संस्थानों को कमजोर किया जा रहा है तो वहीँ उनकी सरकार साम्प्रदायिक हिंसा, गऊ-रक्षा और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर भी अक्सर चुप ही रहती है.

इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शशि थरूर की पुस्तक ‘द पैराडॉक्सियल प्राइम मिनिस्टर : नरेन्द्र मोदी एंड हिज इंडिया‘ की तारीफ करते हुए कहा है कि थरूर ने अपनी इस किताब में यह बात बड़े अच्छे तरीके से बताई है कि पीएम मोदी कैसे एक ‘असत्यवादी प्रधानमंत्री हैं’ और कैसे उन्होंने देश की जनता का यकीन तोड़ा है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal