लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में कानून व्यवस्था पर लगातार बैठकें हो रही है तो वहीं अपराधी खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे है। बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के भीतर 06 हत्यायें हुई है और पुलिस अपराध रोकने में एक बार फिर नाकाम रही। बरेली में थाना बहेडी क्षेत्र में ग्राम चदमुडिया के जंगल में दो युवकों अमित कुमार (25) और संजीव श्रीवास्तव (31) का शव मिला। दोनों की हत्या कर फेंके जाने का पुलिस को शक है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया गया है। जनपद कन्नौज के थाना गुरूसहायगंज में बब्लू जोगी (25) की गोली मारकर व धारदार हथियार से हत्या कर शव को रतीराम के खेत में डाल दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने धारा 302, 201 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। जनपद सहारनपुर में थाना नागल के गांव साधारणसिंह निवासी मुस्तकीम (42) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।जमीनी रंजिश में जनपद गोरखपुर के थाना सहजनवाॅ में सोमवार को दिनदहाड़े गांव बोकटा निवासिनी जियना देवी (55) को राधेश्याम यादव आदि ने घर में घुसकर गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गयी। वहीं दिग्विजय यादव घायल हो गये, जो सदर अस्पताल गोरखपुर में उपचारत है। पुलिस ने राधेश्याम सहित छ: लोगों के खिलाफ हत्या सहित आधा दर्जन मुकदमा दर्ज किया है। इसी तरह जनपद सहारनपुर में थाना सदर क्षेत्र में कारपोरेशन बैंक पहुंचे तीन मोटर साइकिलों पर सवार 06 अज्ञात बदमाशों द्वारा घुसकर गार्ड रमेश चन्द्र बलोती की हत्या कर दी गयी और लाखों रूपये लूट ले गये। इन सभी घटनाओं को संज्ञान में लेते हुये पुलिस मुख्यालय से जनपदीय अधिकारियों को सक्रियता दिखाते हुये जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने के निर्देश दिये गये है।