
आज शव बरामद करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एस.एच.ओ. थाना छाजली विजय कुमार ने बताया कि गत 18 जून को गांववासी कुलदीप सिंह का उसके भाई संदीप सिंह ने कत्ल कर दिया था। संदीप सिंह ने अपने दोस्त हरबंस सिंह उर्फ भोला की मदद से 19 जून की रात को शव को अपने ही घर में दबा दिया। पुलिस के अनुसार संदीप सिंह की पत्नी सर्बजीत कौर ने पुलिस के पास एफ.आर.आई. दर्ज करवाई कि उसके पति ने अपने भाई के साथ मामूली झगड़ा होने पर उसके सिर पर लाठियों से प्रहार कर हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द कर दिया। पुलिस ने संदीप सिंह को गिरफ्तार कर उस पर मामला दर्ज कर लिया है।
शव को बरामद करते समय डी.एस.पी. दिड़बा जसवीर सिंह, एस.एच.ओ. धर्मगढ़ गुरमीत सिंह,चौकी इंचार्ज कर्मजीत सिंह, मैजिस्ट्रेट के तौर पर नायब तहसीलदार हमीर सिंह, फोरैंसिक टीम, वीडियोग्राफी टीम के अलावा डा. अजय कुमार सिविल अस्पताल सुनाम की टीम उपस्थित थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।