Wednesday , May 1 2024

जख्मी तड़पते हुए दम तोड़ दिया, पर गुजरते लोगों ने नहीं सुनी चींख !

dillheनई दिल्ली ।  शहर के सुभाष नगर इलाके की एक घटना ने, जहां सड़क हादसे का शिकार मतिबुल मदद के लिए चीखता रहा, चिल्लाता रहा, तड़पता रहा… लोग करीब से आते रहे-जाते रहे… किसी ने एक बूंद पानी भी नहीं दिया. बेहिसी का आलम देखिए एक शख्स मतिबुल का मोबाइल फोन ले उड़ा… मतिबुल की किसी ने मदद नहीं की यहां कि उसने दम तोड़ दिया  । मतिबुल अपने और अपने गरीब परिवार की भूख मिटाने की खातिर अपनी मिट्टी से करीब 1500 किलोमीटर दूर दिल्ली आया था, मंगलवार की रात नाईट ड्यूटी कर घर जा रहे था तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे टेम्पो ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर के बाद मतिबुल सड़क किनारे तड़पते रहा लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया  । लोग आसपास से गुजरते रहे लेकिन किसी ने न मदद की और न ही पुलिस को खबर दी ।  टेम्पो के ड्राइवर ने गाड़ी तो रोकी, कुछ देर देखा भी लेकिन मदद करने की जगह फिर गाड़ी में बैठकर भाग निकला ।  एक घंटे बाद जब पुलिस पहुंची मतिबुल दिल्ली के बेदर्द हकीकत को बेनकाब करके इस दुनिय को अलविदा कह चुका था । मतिबुल की दुनिया मिट चुकी है, लेकिन अब इस हादसे को दिल्ली सरकार ने दुखद बताते हुए सड़क हादसों में घायलों की मदद के लिए एक पॉलिसी बनाने का एलान किया है.सरकार के मुताबिक इसी महीने इस पॉलिसी को कैबिनेट में ला जाएगा ।  इस पॉलिसी में सड़क हादसों में घायलों की मदद के लिए ऑटो और टैक्सी चालकों के साथ-साथ आम जनता को प्रोत्साहित जिया जाएगा ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com