नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट एवं उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की निष्पक्ष नियुक्ति के लिए स्वतंत्र लोक निकाय गठित करने की मांग संबंधि जनहित याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
शीर्ष अदालत की मुख्य न्यायाधीश टी.एस ठाकुर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ वकील मैक्थ्यूज जे नेदुंपारा और ए.सी फिलिप की अपील पर सुनवाई करेगी। याचिका में मांग की गई है कि जजों की नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी बनाई जाए और नए सुधारों को लागू किया जाए। वकीलों की संस्था के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि जजों के पदों के लिए सामान्य वकीलों के नाम पर आमतौर पर विचार नहीं किया जाता, भले ही वे कितने काबिल हों। उच्च अदालतों में नियुक्ति के लिए नई व्यवस्था तय की जाए जो कार्यपालिका और न्यायपालिका के प्रभाव से मुक्त हो।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि वर्तमान व्यवस्था में सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्टो के वर्तमान व पूर्व जजों के रिश्तेदारों, उनके जूनियर, विख्यात वकील, मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों के मित्रों, संबंधियों अथवा राजनीतिक दल या उद्योग घरानों से जुड़े वकीलों को ही इन अदालतों में जज के पद पर नियुक्ति दी जाती है।