kanpur : प्राइवेट कंपनियों की तर्ज पर अब स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को घर बैठे सस्ती और कारगर दवाएं उपलब्ध कराएगा. इसके तहत पेशेंट को ‘जनऔषधि’ एप के माध्यम से पेशेंट घर बैठे सस्ती और कारगर दवाएं प्राप्त कर सकेगा. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस सुविधा के बाद मरीजों को किसी भी तरह से ठगे जाने के चांस न के बराबर हो जाएंगे.
महंगी दवाओं का ऑप्शन
सीएमओ अशोक शुक्ला के अनुसार कई प्राइवेट कंपनियों ने इस तरह की एप की शुरुआत की है, जिसकी मदद से ऑनलाइन दवाएं मंगाई जा सकती हैं. इस सुविधा से पेशेंट्स को मिल रहे फायदों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी ‘जनऔषधि’ नामक एप लांच करने का प्लानिंग की है. इस एप की हेल्प से कोई भी पेशेंट डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन को अपलोड करने के बाद उसी फार्मूले की जेनरिक दवाएं प्राप्त कर सकेंगे.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal