रानी मुखर्जी और आमिर खान ने एक साथ मिलकर बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। इन्होंने गुलाम, मंगल पांडेय, तलाश जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने खुलासा किया कि आमिर खान एक बार उनका दिल तोड़ चुके हैं।
रानी मुखर्जी ने हाल में ही हमारे सहयोगी प्रकाशन मिड डे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि वे बचपन से आमिर खान की फैन रही हैं और फिल्म कयामत से कायमत तक सबसे फेवरेट फिल्मों में से एक है।
रानी ने कहा कि, ‘मुझे याद है कि आमिर खान और जूही चावला के साथ फिल्म लव लव लव शूटिंग कर रहे थे। मैं उसके पास ऑटोग्राफ के लिए गई, मुझे लगता है कि वह उस समय एक्शन सीन की तैयारी में थे। उस समय मैं बहुत उत्साहित थी क्योंकि मैं आमिर का ऑटोग्राफ लेने जा रही थी।”
रानी ने अपनी ऑटोग्राफ बुक पर ‘डियरेस्ट आमिर’ लिखा था। उन्होंने बताया कि ”मैं आमिर के पास पहुंची और ऑटोग्राफ के लिए कहा तो उन्होंने झटके से मेरे हाथ से बुक ली और उस पर ऑटोग्राफ दे दिया। मुझे उनसे ऐसे सख्त व्यवहार की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने उस समय मेरी तरफ ढंग से देखा भी नहीं था, उनके इस व्यवहार से मेरा दिल टूट गया। हालाकि उस बात को लेकर मैं हमेशा उन्हें चिढ़ाती हूं।
रानी ने कहा, जब मैं आमिर के साथ फिल्म ‘गुलाम’ की शूटिंग कर रही थी तब मैंने उन्हें याद दिलाया कि मैं बचपन में एक बार उनका ऑटोग्राफ लेने आई थी और तब वे बहुत सख्त लहजे में पेश आए थे। इस पर आमिर ने इंकार करते हुए कहा कि वे कभी भी अपने फैंस विशेषकर बच्चों से इस तरह से पेश नहीं आते हैं। इस पर मैंने उन्हें बताया कि जूही चावला मेरे साथ बहुत अच्छी तरह पेश आई थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal